Saturday, September 15, 2018

Brendon McCullum Storming Inning Led Trinbago Knight Rieders To Defeated St Kitts & Nebis Patriots In a Interesting Semi-final

Brendon McCullum’s grand show and dreadful bowling of Fawad Khan shattered dream of St Kitts to play in the final of CPL 2018 and won the championship. 






Trinbago Knight Riders beat St Kitts and Nevis Patriots by 20 run in the semi-final and move one step ahead to defend the title.



 Now, Trinbago Knight Riders is just one step away from  second title as they will take on Guyana Amazon Warriors in final on Sunday to retain title.




Brendon McCullum laid the foundation of victory by his storming 43 runs knock off 26 balls. He hit 3 sixes and 2 fours before being victim of Chris Gayle


Colin Munro and Denesh Ramdin added 29 and 27 runs while Darren Bravo and Captain Dwayne Bravo contributed 20 and 24 run to post 165 runs in 20 overs at loss of 6 wickets.




St Kitts got the target of 166 runs to reach in the final but they got biggest jolt in first overs as Captain Chris Gayle dismissed at zero runs. 


However, Devon Thomas and Brandon King tried to manage further with his 35 and 33 run’s knock but Fawad Ahmed spoiled their hope by dismissing three important wickets at crucial time.





He sent Evin Lewis at 4, hero of last match, Anton Devcich at 6 and Ben Cutting at 2 runs. His bowling analysis remained 4/13/3. Later, Favian Allen and Carlos Brathwaite tried their best to back in the game but making 42 runs in 2 over was too much.




However, they attempted to maintain 21.5 run rate in 19 overs but they left 27 runs in final over. Kevon Cooper delivered fantastic over and gave only 7 runs. St Kitts could reach at 145 at loss of 8 wickets and lost the match by 20 runs.

Wednesday, September 12, 2018

ऋषभ पंत का पाचवें टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड और तोड़ा एम एस धोनी का रिकॉर्ड




ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट मैच में  छक्का लगाकर पाली की शुरुआत एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।  वो भारत का पहला ऐसा बल्लेबाज बना जिसने टेस्ट की शुरुआत छक्के से किया। लेकिन अब उनसे लंदन के ओवाळ में कई रिकार्ड् एक साथ बना डालें हैं।  उसने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के दूसरी पाली में अपना पहला शानदार शतक लगाया।





 ऋषभ पंत ने छक्के से अपना शतक (117 रन) पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।  पंत ऐसा करने वाला चौथा भारतीय खिलाड़ी  बना इससे पहले कपिलदेव, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह ने छक्के से शतक पूरा किया था। यह ऋषभ पंत का पहला अर्ध शतक भी है।  पहले टेस्ट में उसने 24 रन बनाये थे जोकि उसका सर्वाधिक स्कोर था।





इसी बीच में पंत ने एम एस  धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला।  पंत ने किसी भी विकेट कीपर बल्लेबाज के द्वारा चौथे इनिंग में बनाया गया सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।  धोनी ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाये थे। धोनी ने अपनी नाबाद पाली से मैच को ड्रा करने में सफलता पायी और भारत राहुल द्रविड़ के नेतृत्वा में टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीतने में सफल रही।




पंत ने 117 रन् बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और साथ ही इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला विकेट कीपर भी बन गया। इससे पहले धोनी ने ही सर्वाधिक 92 रन बनाये थे।
जब  लोकेश राहुल और  ऋषभ पंत खेल रहे थे तो भारत के जीतने की आस जगी थी लेकिन उनके आउट होते ही सारी आस खत्म  हो गयी।  




क्रिकेट और खेल जगत की ऐसी ही रोमांचक और मन गुदगुदाने वाली ख़बरों के लिए मुझे फॉलो (follow) करें।  ऋषिभ पंत के इस उपलब्धि पर आप की क्या प्रतिक्रिया है ? लाखों लोगों के सामने कमेंट के द्वारा अपने विचार व्यक्त करें। अगर इस लेख को पढ़ कर मजा आया तो लाइक और शेयर करें।  क्रिकेट और खेल जगत की ताजरारिन ख़बरों के लिए मेरे साथ बने रहिए।  धन्यवाद

.



Take a look