Showing posts with label अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में क्रिस गेल का जलजला. Show all posts
Showing posts with label अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में क्रिस गेल का जलजला. Show all posts

Tuesday, October 16, 2018

अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में क्रिस गेल का जलजला , मैच में लगा 37 छक्का और 34 चौका


अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग के 14वें मैच में क्रिस गेल की तूफानी पाली से बल्ख लेजेंड्स ने काबुल जवानन को 21 रन से हराया। पिछले दो मैचों से विफल हो रहे क्रिस गेल ने छक्कों कि बरसात कर दी और काबुल जवानन के गेंदबाजों धज्जी उड़ा दी।  गेल ने मात्र 48 गेंदों  पर 80 रन की आतिशी पाली खेली जिसमें 10 खूबसूरत छक्के और 2 चौके शामिल थे। दुर्भाग्यवश वो रन आउट हो गए वरना कितने छक्के लगते, ये बताना मुश्किल था। गेल ने 166.67 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाये।

वहीं दूसरी ओर दिलशान मुनवीरा ने 5 चौके और 3 छक्के कि सहायता से 46 बनाये एवं डार्विश रसूली ने 5 छक्का और 2 चौके कि मदद से शानदार 50 रन बनाये। कप्तान मोहम्मद नबी ने 3 चौके और 3 छक्के कि बदौलत 37 रन बनाये। बल्ख लेजेंड्स ने 20 ओवर में 23 छक्का  और 12 चौके के मदद से 6 विकेट पर 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

काबुल जवानन ने लक्ष का पीछा जोरदार तरीके से किया। लुक रोंची और हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कि। लुक रोंची ने 47 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल थे वहीँ ज़ज़ाई  ने 7 छक्के और 4 चौके से साहयता से 62 रन बनाये। लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण रन औसत भी गिर गया और काबुल जवानन मैच में पिछड़ गयी।

फिर भी शहीदुल्लाह कमाल ने 20 गेंदों पर 40 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे और कोलिन इंग्राम ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 29 रन बनाये। कप्तान रशीद खान ने भी जोरदार प्रयास किया और 7 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके से सहायता से  19 रन बनाये लेकिन मैच नहीं बचा सके। काबुल जवानन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी। काबुल जवानन कि तरफ से 14 छक्के और 22 चौके लगे।

Take a look