Thursday, August 30, 2018

जानिए महेन्द्रे सिंह धोनी शिमला में किस झमेले में फसें


पूर्व कप्तान महेंदर सिंह धोनी अभी सुर्ख़ियों में है।  आजकल वो शिमला के वादिओं का लुफ्त उठा रहे है और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने उन्हें स्टेट गेस्ट यानिकि राज्य अतिथि का दर्जा दिया है जिसके कारण वो विवादों में भी घिर गए है। 




दरअसल  धोनी के स्टेट गेस्ट बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतागण को आपत्ति है या ये कहिये की वो अपना राजनितिक रोटी सेक रहे है। 



कांग्रेस के आपत्ति पर हिमाचल परदेश के मुख्यमंत्री ने जोरदार चुटकी ली है और कहा की महेन्दर सिंह धोनी एक अंतर्राष्टीय छवि वाले व्यक्ति है और उनका राजनीति दूर दूर तक कोई संबन्ध नहीं है।



पर्यटन के लिहाज से वो एक ब्रांड अम्बैसेडर के जैसे है।  अगर उनको स्टेट गेस्ट का सम्मान देने से राज्य का पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है तो क्या परेशानी है।  उन्होंने कांग्रेस के नेता को बड़ा सोचने के हिदायत दी।




इस राजनितिक बयानबाजी से धोनी थोड़े असहज जरूर दिखे लेकिन उन्होंने अपने आप को इससे दूर रखा।दरअसल धोनी शिमला सैर सपाटे के लिए नहीं गए हैं बल्कि एक व्यावासिक फिल्म का शूटिंग करने गए है और 30 अगस्त तक वहाँ  रहेगें। 




धोनी का बाइक प्रेम शिमला में भी दिखा वो शिमला के सड़कों पर बाइक पर धूमते देखे गए।  पेश है कुछ तस्वीरें।  धोनी शिमला में शूटिंग के अलावा अपने परिवार के लिए खरीदारी करते हुए भी देखे गए।  मीडिया ने उन्हें लेडीज गारमेंट के शोरूम से कपड़े खरीदते देखा। शिमला से लौटने के बाद धोनी एशिया कप में खेले के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई रवाना होगें। 






ऐसी ही मजेदार खबर के लिए मुझे Follow करें और इस विवाद पर अपना राय  कमेंट में अवश्य लिखें।  अगर लेख पसंद आया हो तो लाइक  और शेयर करे।  खेल जगत और जीवन से जुड़ी  दूसरी खबर के लिए मेरे साथ बने रहें। 

Wednesday, August 29, 2018

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की चौथे टेस्ट के लिए क्या है वेबाक भविष्वाणी


विश्व के महान पूर्व  विस्फोटक सलामी बल्लेबाज  वीरेंदर सहवाग  ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चौथे टेस्ट मैच के लिए बेबाक भविष्वाणी की है।  ये उनकी दूसरी भविष्वाणी है।  इससे पहले सहवाग ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद भविष्वाणी की थी। जब भारत दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार गयी थी।  उस समय सहवाग ने कहा था की अगर खिलाड़ीयों  का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो भारत 5- 0  से हार जाएगी।

पहले मैच में मात्र 30 रनों  से पिछड़ने के बाद भारत दूसरे टेस्ट में शर्मनाक ढंग से हारी लेकिन तीसरे मैच में  भारतीय टीम ने जबरदश्त ढंग से वापसी की और इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए।  भारतीय टीम के शारीरिक और मानसिक भाषा ही बदल गयी जिससे इंग्लैंड टीम के कप्तान और खिलाड़ी  ही नहीं बल्कि पूर्व के कई खिलाड़ी घबरा गए हैं और आगामी दोनों ही टेस्ट में उन्हें इंग्लंड की हार दिख रही है। 


वीरेंदर सहवाग भारीतये टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं  और उन्होंने अंतिम के बचे दो टेस्ट के लिए भविष्वाणी कर दी।  सहवाग ने कहा की भारत यह श्रृंखला 3-2 से जीतेगी। यधपि यह एक मुश्किल कामम है लेकिन सहवाग को विराट कोहली और टीम पर पूरा भरोसा है। 

इस बात का खुलासा इंडिया टीवी एक शो के दरम्यान हुआ जब सहवाग से अंतिम के दो टेस्ट मैच के बारे में पूछा गया। सहवाग ने कहा, "विराट कोहली के नेतृत्वा में, भारत इंग्लैंड को 3-2 से हारा सकती है और शृंखला जीत सकती है। यह एक कठिन कार्य तो होगा लेकिन वर्त्तमान समय में जो खिलाड़ियो का सेट है उसके लिए ये असंभव नहीं है।


ऐसे ही रोचक और मजेदार खबर के लिए मुझे Follow करें।  अपने विचार कारण  सहित कमेंट में अवश्य लिखें।  इस मजेदार खबार को जरूर लाइक और शेयर करें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ, क्योकि असली मजा सबके साथ आता है।

Monday, August 27, 2018

ब्रैंडन मैकलम की धुआंधार बैटिंग से ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स की रोमांचक जीत



ब्रैंडन मैकलम की धुआंधार  बैटिंग से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स  को  कैरिबियन  प्रीमियर लीग में एक अत्यंत रोचक मैच में 4 विकेट्स से हराया।



एक आसमान उछाल भरी विकेट पर बैटिंग करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा था और कोई बैट्समैन क्रीज़ पर टिक नहीं रहा था ऐसे में मैकलम ने धुआंधार बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलायी।



मैकलम ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे। मैकलम को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया।


दिनेश रामदीन दूसरे सफल बैट्समैन रहे जिसने 20 रन बनाये जबकि क्रिस लीन 8, सुनिल नारिने 13, कोलिन मुनरो 14 और डैरेन ब्रावो ने सिर्फ 2 रन बनाये। कप्तान डवाइन ब्रावो ने चौका मर कर मैच को ख़तम किया।



इससे पहले बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया लेकिन उसकी शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। उसके तीन बैट्समैन सिर्फ 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए।



लेकिन शै होप् और निकोलस पूरन ने अच्छी बैटिंग की और टीम को संकट से निकला।  शै हॉप ने 34 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 42 रन् बनाये वही पूरन ने 21 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के की    सहायता से 34 रन बनाये।



कप्तान जैसन होल्डर ने 33 गेंदों पर 3 चौकों की सहायता से   3० रन बनाये लेकिन अन्य बैट्समेन असफल रहे.  बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने २० ओवर में 8  विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना सकी।  जिसे ट्रिनबांगो नाइट राइडर्स ने १६.३ में ही बना लिए



ऐसी ही रोचक और मजेदार खबर के लिए मुझे फॉलो (FOLLOW) अवश्य करें।  करेगें ना ?
ब्रैंडन मैकलम के खेल के बारे में आपकी क्या राय है कारण  सहित कमेंट में हमें अवश्य बतायें।  अगर यह लेख अच्छा लगा तो लाइक  जरूर करें और अपने दोस्तों, रिस्तेदारों  से जरूर शेयर करें क्योंकि  ज्ञान बाटने से बढ़ता है।


Thursday, August 23, 2018

भारत ने इंग्लैंड पर जबर्दश्त जीत दर्ज कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की बोलती बंद की



भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत दर्ज कर सारे आलोचकों को मुँह तोड़ जबाब दिया है। 

जब लार्ड टेस्ट में भारत बुरी तरह से हार गई तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने यह कह कर मजाक उड़ाया था की "मैं तो सोच रहा था के ये विश्व के दो बेहतरीन टीम के बीच जबर्दश्त मुकाबला होगा लेकिन ये तो मर्द और बच्चे के मुकाबला है।"

वहीँ पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान ने भी भारतीय टीम का मजाक बनाया। लेकिन आज ट्रेंट ब्रिज के मैदान में भारत ने इंग्लैंड पर २०३ रन की भरी जीत हासिल कर सब का मुँह बंद कर दिया। 


अगर भारत के दो बल्लेबाज और दो गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा यह है तो जब सारे खेलेगें तो क्या होगा ये बात आलोचकों को अच्छी तरह से आ गयी होगी.


इंग्लैंड के मैदान में सिर्फ विराट कोहली का ही बल्ला नहीं चला बल्कि अजिंक्य राहणे, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का भी चला।



रिवर्स स्विंग सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों को ही नहीं बल्कि भारतीय को भी आती है।  मेहमान गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों दोनों पाली में तीन सौ से ज्यादे रन बनाये जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज मेहमान गेंदबाज के सामने 161 और  317  रन ही  बना पायी।


विराट कोहली और रवि शास्त्री की तानाशाही भारत को दो टेस्ट में ले डूबी




इस में कोई शक नहीं है की विराट कोहली और रवि शास्त्री के साथ काफी बनती है।  रवि शास्त्री विराट कोहली के हिसाब से चलते है।  विराट कोहली अपने मनपसंद खिलाड़िओं को खेलना चाहते हैं चाहे वो फॉर्म में हो या ना हो  या चाहे वो रन बनाये या न बनाये।  जो खिलाड़ी  फॉर्म में है उसका टीम में चयन ही नहीं होता है।  इस बात का प्रमाण पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा से पता चलता है।

अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच खिलाड़िओं के चयन को लेकर  मतभेद रहता था जैसा की बड़े बड़े अखबारों  में उस समय खबर छपी  थी। अनिल कुंबले उन खिलाड़िओं को टीम में लेना चाहते थे जो अच्छी फॉर्म  में चल रहे थे लेकिन विराट कोहली को वो पसंद नहीं था और टीम चयन के समय वो उन्हीं खिलाड़ी  का चुनाव होता था जो कोहली को पसंद था।  इसी बात से नाराज हो कर अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।


इसके बाद रवि शास्त्री को पुनः भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया।  दोनों की आपस में काफी बनती है।  इंग्लैंड दौरे पर टीम के लचर प्रदर्शन पर वरिष्ठ खिलाड़ियों के कटु  आलोचना के बाद भी विराट कोहली और रवि शास्त्री ने उनकी बातों और सलाह का कोई परवाह नहीं की और दो टेस्ट मैचों में अपमानजनक हार के बाबजूद प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दिया।



सुनील गावस्कर के बार बार प्रैक्टिस करने की सलाह की कोई क़द्र नहीं की गयी और तीसरे मैच से पूर्व 6 दिनों में सिर्फ दो दिन दो घंटे का नेट प्रैक्टिस रखा गया।  ये मनमानी और अहंकार नहीं है तो और क्या है।  जो अपनी शक्ति को दुरूपयोग करते है उन्हें देर सबेर उसका नतीजा भुगताना ही परता है। वीरेंदर सेहवाग ने तो इतना कह दिया की इन खिलाड़िओं के साथ अगर खेले तो 5 - 0 से हारने के लिए तैयार रहें।


नए पीढ़ी के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत  ने  भारत A की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के छक्के छुरा दिए।  क्यों नहीं इन्हें मौका दिया जा रहा है।  खेर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन ऋषभ पंत तो टीम में मौजूद है फिर उसे मौका क्यों नहीं दिया जा रहा जबकि दिनेश कार्तिक एक दिवसीय मैच से लेकर दो टेस्ट में ख़राब प्रदर्श के बाबजूद टीम में बने हुए है।  ये कप्तान, कोच और टीम प्रवंधन की मनमानी नहीं है तो क्या है।


Take a look