Thursday, August 23, 2018

भारत ने इंग्लैंड पर जबर्दश्त जीत दर्ज कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की बोलती बंद की



भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत दर्ज कर सारे आलोचकों को मुँह तोड़ जबाब दिया है। 

जब लार्ड टेस्ट में भारत बुरी तरह से हार गई तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने यह कह कर मजाक उड़ाया था की "मैं तो सोच रहा था के ये विश्व के दो बेहतरीन टीम के बीच जबर्दश्त मुकाबला होगा लेकिन ये तो मर्द और बच्चे के मुकाबला है।"

वहीँ पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान ने भी भारतीय टीम का मजाक बनाया। लेकिन आज ट्रेंट ब्रिज के मैदान में भारत ने इंग्लैंड पर २०३ रन की भरी जीत हासिल कर सब का मुँह बंद कर दिया। 


अगर भारत के दो बल्लेबाज और दो गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा यह है तो जब सारे खेलेगें तो क्या होगा ये बात आलोचकों को अच्छी तरह से आ गयी होगी.


इंग्लैंड के मैदान में सिर्फ विराट कोहली का ही बल्ला नहीं चला बल्कि अजिंक्य राहणे, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का भी चला।



रिवर्स स्विंग सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों को ही नहीं बल्कि भारतीय को भी आती है।  मेहमान गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों दोनों पाली में तीन सौ से ज्यादे रन बनाये जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज मेहमान गेंदबाज के सामने 161 और  317  रन ही  बना पायी।


No comments:

Post a Comment

Take a look