यॉर्कशायर इंग्लैंड के चयन सिमिति के निर्णय से अचंभित है जबकि पूर्ब कप्तान माकल वैगन ने इसे विचित्र निर्णय कहा। जहाँ हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को टीम में जगह मिली है वहीँ एसेक्स के तेज गेंदबाज जैमी पोर्टर को पहली बार बुलाया गया है।
सॉमरसेट के स्पिनर डॉम बेस और जैक लीच इंग्लैंड के गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुड़ सीखेगें वहीं हरफनमौला खिलाडी क्रिस वॉक मैच के लिए तैयार नहीं है वो मई में लगे घुटनों के चोट से उबर नहीं पाए हैं।
आदिल रशीद एक दिवसीय मैच में एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा है और वह इस सत्र में सिर्फ सिमित ओवर के मैच ही खेलना चाहता है।
हालांकि वह दस टेस्ट मैच में 38 विकेट ले चूका है लेकिन दिसंबर 2016 के भारत दौरे के बाद उसने एक भी मैच नहीं खेला है। वहीँ मोइन अली को जाड़े के कठिन दौर के बाद टीम से बहार कर दिया गया था लेकिन मंगलबार को उसने वोर्सस्टरशिअर के तरफ से खेलते हुए 107 देकर 5 विकेट लिया।
डेविड मलान को भारत ऐ के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के किये टीम में शामिल किया गया है। जोए रुट टेस्ट मैच में इंग्लैंड का कमान सम्हलेगे।
डेविड मलान को भारत ऐ के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के किये टीम में शामिल किया गया है। जोए रुट टेस्ट मैच में इंग्लैंड का कमान सम्हलेगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :- जोए रुट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बैरस्टोव (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलस्टर कूक, सैम करेंन, कीटोन जेनिगस, डेविड मलान, जैमी, आदिल रशीद और बेन स्टॉक्स।
पहला मैच 1 अगस्त से 5 अगस्त तक एडबेस्टन में खेला जायेगा। भारतीय समय के अनुसार मैच तीन बजकर तीस मिनट दोपहर से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर होगा और इंटरनेट पर हॉटस्टार पर। भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
खेल जगत के रोचक खबर के लिए "यूथ प्लेनेट4U " को फॉलो करे. आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में अवश्य लिखें, अगर अच्छा लगे तो लाइक करें और दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें। धन्यवाद